हाथरस । उप कृषि निदेशक, हाथरस एच0एन0 सिंह ने बताया है कि दिनांक 19.06.2021 को जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें कृषि विभाग एवं कृषि से सम्बद्ध सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं विकास कार्यों से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।
अतः कृषक भाईयों से अनुरोध है कि उक्त तिथि को खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभाग कर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपनी समस्याओं का समाधान कराने एवं खरीफ की फसलों की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर इस अवसर का लाभ उठाने का कष्ट करें।