नगर पालिका सि0राऊ के क्रीड़ा स्थल का मिनी स्टेडियम के रूपान्तरण का हुआ भूमि पूजन

हाथरस । मा0 मंत्री पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश/जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चैधरी ने जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन की उपस्थिति में नगर पालिका सि0राऊ के क्रीड़ा स्थल का मिनी स्टेडियम के रूपान्तरण का भूमि पूजन, मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान पूर्वक किया गया तथा मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डा0 ब्रजेश कुमार ने बताया कि मिनी स्टेडियम का क्षेत्रफल दस हजार वर्ग मीटर है। इसका निर्माण 14वें वित्त के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के माध्यम से क्रीड़ा स्थल को मिनी स्टेडियम के रूप में रूपान्तरित किया जाना है। जिसमें एक काम्पलेक्स, ओपन/इनडोर जिम, बैड मिंटन हाॅल, बाॅलीबाल ग्राउण्ड तथा क्रिकेट ग्राउण्ड का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा पंत चैराहे का सौन्दर्यीकरण, पंत चैराहे से कोतवाली तक डिवाइडर का निर्माण कार्य, जी0टी0 रोड के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण एवं पार्क का सौन्दर्यीकरण कराया जाना है।
मा. मंत्री पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश/जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चैधरी ने कहा कि खेलो इंडिया योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। युवाओं को इस स्टेडियम में अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए क्षेत्रीय/जिला/राज्य स्तरीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।
इसके पश्चात नगर पालिका परिषद सि0राऊ द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन मा0 मंत्री पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश/जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चैधरी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिकाध्यक्ष ने बुके देकर मा0 मंत्री जी का स्वागत किया तथा मंच पर उपस्थित मा0 विधायक जी का स्वागत उप जिलाधिकारी सादाबाद, जिलाध्यक्ष का स्वागत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पूर्व विधायक यशपाल सिहं चैहान का स्वागत खण्ड विकास अधिकारी सि0राऊ ने बुके भेंट कर किया।
मा0 मंत्री जी तथा मंच पर उपस्थित मंचासीन ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं इस वित्तीय वर्ष में चिन्हित पात्र लाभार्थियों को स्वीकृित पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार का विकास अन्य किसी सरकारों में देखने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीब, मजदूर, किसान एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीब लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हमारी सरकार द्वारा कोई न कोई लाभ अवश्य दिया गया है। सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का कार्य हम सभी लोगों द्वारा किया जा रहा है। हमारा मुख्य उदद्ेश्य यह है कि आम आदमी का विकास एवं मूलभूत आवश्यकताओं को उपलब्ध कराना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराते हुये जन सामान्य की समस्या को दूर करते हुये लाभान्वित किया गया। हमारी सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। सबके साथ सामान्यतः का व्यवहार के आधार पर पिछड़े हुुये लोगों को देश एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा जी ने कहा कि सरकार का कार्यकाल बेमिसाल रहा हैं। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचए एवं पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विभागों के माध्यम से लाभ दिलाया जाये और आगे भी छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। हमारी सरकार भयमुक्त के साथ-साथ गरीब, मजदूर को सहारा देने वाली है। हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा तथा शिक्षा पर लगातार जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!