समाजसेवियों से ही समाज मे आज भी अच्छाई जिंदा :उपवेश कौशिक
हाथरस। हमारे समाज मे जिस तरह से कोरोना वायरस बीमारी ने अपना विकराल रूप धारण किया उसी के साथ-साथ हमारे समाज के धरोहर सभी समाज सेवी भी एक वरदान बनकर समाज की मदद के लिए कोरोना योद्धा के रूप में उभरकर आगे आये। उन्होंने पूरे लॉक डाउन में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाई और गरीबो, असहाय, बेरोजगार, मजदूर वर्ग एवं जरूरतमन्द की मदद की।
ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान आज संस्कार वेलफेयर सोसाइटी (हाथरस रोटी बैंक) द्वारा किया गया। जिसमें समाज सेवी गोपाल कृष्ण शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, भाजपा नेत्री संध्या आर्य, वैश्य एकता मंच के मदन गोपाल वार्ष्णेय, युवा समाज सेवी हीरेन्द्र वार्ष्णेय, नवग्रह मंदिर के पुजारी दिनेश गुरु जी, समाज सेवी मनोज वार्ष्णेय, जय शर्मा ABVP, समाज सेवी उद्धव शर्मा और युवा समाज सेवियों में नितेन्द्र गौड़, बंटी पंडित, वैभव गोयल, गौरव पंडित, मनमोहन अग्निहोत्री, पारस जांगिड़, गुड्डा पंडित, एसोसिएशन डेमोक्रेटिक ऑफ ह्यूमन राइट के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, हाथरस विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, युवा समाज सेवी हर्ष मित्तल जी का सम्मान किया।
इस अवसर पर संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि इन सभी समाज सेवियों ने इस लॉक डाउन के दौरान जो अपनी भूमिका निभाई है इसी से हमारे समाज मे आज भी अच्छाई जिंदा है और यही वह व्यक्ति है जिनकी वजह से कोई भी गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्द कभी भी असहज महसूस नही कर सकता है यह आगे बढ़कर समाज की मदद को हमेशा तैयार रहते है।
इस सामाजिक कार्य में उपस्थित पदाधिकारी उपवेश कौशिक, दीपक भारद्वाज, शैलेन्द्र साँवलिया, योगेश वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल एवं लखन सिंह शामिल रहे।