हाथरस । प्रातः 10ः15 बजे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी हाथरस का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें एआरटीओं प्रशासन नीतू सिंह, एआरटीओं प्रवर्तन अधिकारी लाला राम तथा प्रधान सहायक सतीश कुमार आर्य अनुपस्थित पाए गये तथा वहीं एआरटीओं E का कार्यालय बंद पाया गया और उनके तीन कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा संविदा/आउटसोर्सिग पर कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका के मांगे जाने पर सन्तोष कुमार आर0आई0 ने बताया कि संविदा/आउटसोर्सिग पर कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर नही बनाया गया है।
उक्त सभी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा अनुपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का आज दिनांक 02 सितम्बर 2020 का वेतन/मानदेय आहरित न करने के निर्देश दिये गये हैं।