संस्कार वेलफेयर सोसायटी ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को किया सम्मानित

हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक के द्वारा नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा जी का हाथरस को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने में मुख्य भूमिका रही इसी वजह से हाथरस गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अव्वल रहा। इस कार्य के लिए हाथरस रोटी बैंक के जिलाध्यक्ष वैभव गोयल ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनको इस कार्य के लिए पटुका पहनाकर और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी ने हाथरस रोटी बैंक के साथ मिलकर भोजन सेवा में भाग लिया और उन्होंने कहा कि यह सेवा जो संस्था पिछले कई वर्षों से करती आ रही है यह वास्तव में एक सराहनीय कार्य है जिससे हाथरस में जरूरतमंद असहाय एवं गरीबों को संस्था द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है वह संस्था के कार्यों में हर समय अपनी सहभागिता के लिए तैयार है इस पुनीत कार्य में वह कभी भी पीछे नहीं रहेंगे। इस सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष वैभव गोयल के साथ उनकी टीम में महासचिव राहुल देव शर्मा, सचिव यश गुप्ता, लखन सिंह, उपवेश कौशिक, दीपक भारद्वाज, शैलेंद्र सांवरिया, बंटी पंडित, योगेश वशिष्ठ, लोकेश अग्रवाल इत्यादि शामिल रहे।

error: Content is protected !!