सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये द्रढ़ संकल्पित : नरेंद्र कश्यप ,मेला श्री दाऊजी महाराज में भव्यता के साथ संपन्न हुआ दिव्यांग सम्मेलन

हाथरस। सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये द्रढ़ संकल्पित है। दिव्यांगों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। दिव्यांग पेंशन को बढ़ाया गया है। उक्त बाँते दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कही। वह द्वितीय प्रान्तीय एवँ 114 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रशासनिक कैम्प में शनिवार को आयोजित दिव्यांग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
शनिवार को दिव्यांग सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे। आयोजकों द्वारा मंत्री का 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। और दीप प्रज्जवलन विभाग प्रचारक आदरणीय गोविंद ने किया ।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वहीँ मातृ छाया के बच्चों के द्वारा योग आसन का शानदार प्रदर्शन किया गया।
दिव्यांग सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये द्रढ़ संकल्पित है। दिव्यांगों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। दिव्यांग पेंशन को बढ़ाया गया है। उन्होंने दिव्यांगों की योजनाओं के बारे में बताया और उनका उत्साह भी बढ़ाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष समाजसेवी देवेंद्र सिंह तोमर ने की। स्वागत अध्यक्ष वैभव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम संयोजक सागर शर्मा व योगेश कुमार यादव ने सभी का आभार एव धन्यवाद व्यक्त किया । मंच का संचालन के रूप में रुपेश उपाध्याय जिला महामंत्री भाजपा और टिंकू राणा और अतुल आंधीबाल ने किया।
मंचासीन प्रदेश के मंत्री पिछड़ा मोर्चा के रूपेश सिंह उर्फ बंटी भैया , डिप्टी डायरेक्टर पारिशा मिश्रा, स्मृति गौतम जिला दिव्यांगजन अधिकारी हाथरस , रोहित सिन्हा जी दिव्यांगजन अधिकारी अलीगढ़ , जिला प्रचारक जय किशोरी , जिला सह कार्यवाह आलोक , जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, जिला अध्यक्ष भाजपा , शरद महेश्वरी , रामेश्वर उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख मुरसान , पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहित बघेल ,सांसद प्रतिनिधि से राजेश सिंह गुड्डू , नगर संचालक पी पी सिंह ,संदीप शर्मा , अभिषेक रंजन आर्य ,ललितेश शर्मा उपस्थित रहे भानु , सक्षम पाठक , शुभम एलानी , राम गोपाल दीक्षित , एम एल रावत ,पीयूष रावत , राजमाला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!