बेदाग छवि के बल पर पिता पुत्र ने किया है समाज का नाम रोशन- हृदेश चौटाला

बाल्मीकि शिविर मे रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मेडिल देकर किया सम्मानित
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित भगवान महर्षि वाल्मीकि शिविर मे आयोजित रंगारंग कार्यक्रम व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य अथिति सभासद अभिषेक राज ने फीता काटकर व माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया था। फ़िल्मी व भक्ति गीतों पर 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया था। कार्यक्रम संयोजक हृदेश चौटाला, शिविर अध्यक्ष ऋषव ने अभिषेक राज का पगड़ी पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संयोजक हृदेश चौटाला ने कहा कि सभासद अजय राज व अभिषेक राज ने नगर पालिका सदन मे पहुँच कर समाज को गौरन्वित किया है, समाज के युवाओं को सीख लेनी होंगी कि बेदाग छवि के बल पर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। सभासद अभिषेक राज ने समाज के लोगों को संगठित रहने का आग्रह किया। संयोजक हृदेश चौटाला, अध्यापक विकास कुमार, राजू पाथरें, सभासद अभिषेक राज ने विजयी बच्चों को ट्रॉफी व दाऊबाबा कैलेंडर व मेडिल पहनाकर सम्मानित करते हुये शिक्षा के लिये प्रेरित किया। इस मौक़े पर श्री कुमार, राजू पाथरें, बिल्ला प्रधान, विशाल चौहान, अतुल, नकुल, मुकुल, रचना, सुधीर बेनवाल, सुनील चौहान, सहित दर्जनों माहिला व पुरुष मौजूद थे। संचालन दंगल कमेंटेटर सुनील बेनवाल ने किया।

error: Content is protected !!