हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में स्थित विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा संचालित मातृ शक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने भाग लिया। कार्यक्रम में लव जेहाद बन्द होने ,धर्मांतरण ,हमारा धर्म कैसे बच सकता है, नारी शसक्तीकरण, विकसित भारत आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में
नगर सह-संयोजिका प्रियांशी वार्ष्णेय ,कनक खंडेलवाल,विनेश ठाकुर, रशमी प्रताप सिंह,सुनीता वार्ष्णेय,लक्ष्मी वार्ष्णेय , सरिता वार्ष्णेय शिखा वार्ष्णेय के अलावा प्रमुख समाजसेवी डॉ कुनाल वार्ष्णेय व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।