वरिष्ठ पत्रकार अशोक रावत बने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष

हाथरस । जनपद के हाथरस निवासी वरिष्ठ पत्रकार अशोक रावत को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अशोक रावत के जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के पत्रकार एवँ उनके परिचितों में भारी खुशी है।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का जनपद हाथरस में गठन करते हुए बृजक्रांति अखबार के संपादक एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार पंडित अशोक रावत को समिति का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। त्रिपाठी ने रावत से कहा है कि वह एक सप्ताह में जिला कमेटी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करें ताकि नवगठित कमेटी को स्वीकृति प्रदान की जा सके।

error: Content is protected !!