हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड हाथरस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने हेतु एक जिला कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा एवं जिला प्रभारी डी.पी. भारती रहे , कार्यशाला की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई,कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी डीपी भारती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है इसमें कम से कम 75 यूनिट ब्लड रक्त दान करना, प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाना है,17 सितंबर से 24 सितंबर तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा,17 सितंबर मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके के जीवनी पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है 19 से 20 सितम्बर के बीच प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन करना है ,21 सितम्बर को नमो मैराथन दौड़ का आयोजन करना है, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व, आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करना है, इसी तरह 2 अक्टूबर तक बहुत सारे कार्यक्रम हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मनोयोग के साथ कार्यक्रम में लगने का निर्देश दिया, कार्यशाला को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरे जोशी मनाएंगे सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में बहुत सारे कार्य कर रही है, कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान को सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की मदद से पूर्ण सफल बनाया जाएगा उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से प्रयास करने की अपील की, कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, रामवीर परमार, महेंद्र सिंह आचार्य,प्रीति चौधरी भूरा पहलवान ,रूपेश उपाध्याय, अभियान जिला संयोजक हरीश सेंगर, सहसंयोजक मुकेश चौहान, एशियाड कुलश्रेष्ठ, भोला सिंह रावत, प्रभात पचौरी, बृजेश चौहान, रामकुमार माहेश्वरी, शैलेंद्र गौड़, पंकज गुप्ता,अविनाश तिवारी राधेश्याम पागल, मीरा महेश्वरी, भीकम सिंह चौहान, सुनीता वर्मा, मोहित बघेल, सूरज शाह स्मृति पाठक, मूलचंद वार्ष्णेय, जितेंद्र राजपूत अंशुल शर्मा, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, सचिन दीक्षित, प्रदीप शर्मा,अरुण चौधरी, लक्ष्मण प्रधान, योगेश कुमार, गजेंद्र राणा, संजय परमार भोला रावत गिरीश सेंगर बबीता वर्मा, बाला शर्मा ,अखिलेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह गहलोत, एसपीएस चौहान, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय , प्रमोद सेंगर ,नीरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह,शालिनी पाठक, जितेंद्र गुप्ता, पंकज पलावत, अनिल जादौन, चंद्रवीर चौधरी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।