हाथरस। हाथरस उद्योग व्यापार विकास मंच के तत्वाधान में विशाल व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में 7 सितंबर 2025 दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश चैयरमैन फैम श्री भूपेंद्र सिंह सोवती हरिगढ़ सांसद श्री सतीश गौतम सांसद श्री अनूप प्रधान राज्यसभा सांसद श्री ऋषिपाल सिंह एवं श्री मानवेंद्र सिंह गुरुजी कार्यक्रम संरक्षक सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह (गुड्डू भैया) जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय हरिगढ़ मेयर श्री प्रशांत सिंघल भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री शरद महेश्वरी लोकदल जिलाअध्यक्ष श्री श्याम प्रधान विधायक सदर श्रीमती अंजुला माहौर विधायक सिकंद्राराऊ श्री वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सादाबाद श्री प्रदीप चौधरी (गुड्डू जी) हाथरस चैयरमैन श्रीमती श्वेता चौधरी सासनी चैयरमैन श्री राजीव वाष्र्णैय सादाबाद चैयरमैन श्रीमती हेमलता अग्रवाल जलेसर चैयरमैन श्रीमती गौरी वर्मा व्यापारी शिरोमणि श्री रघुनाथ टालीवाल श्री राधे श्याम अग्रवाल श्री नन्नू मल सुपाड़ी वाले श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल श्री योगेंद्र शर्मा योगा गुरु श्री कृष्ण अरोड़ा काके बाबू बौहरे श्री रमन मूर्ति शर्मा सर्राफ श्री देवेंद्र मोहता श्री प्रदीप गोयल श्री दिलीप पोद्दार श्री भोला बाबू अग्रवाल मेटल वाले श्री मदन मोहन अपना वाले पंडित हरेंद्र शर्मा गुरुजी आदि का आशीर्वाद तथा श्री विष्णु गौतम श्री मनोज अग्रवाल राया वाले श्री अनुभव अग्रवाल श्री प्रदीप बंसल श्री सुरेश अग्रवाल आदि के सौजन्य से कार्यक्रम भव्य एवं विशाल होगा कार्यक्रम की सफलता हेतु लोकेश अग्रवाल रवि वाष्र्णेय कपिल अग्रवाल दाल वाले राहुल गुप्ता ट्रांसपोर्ट ललितेश गुप्ता टिंबर वाले तरुण पंकज पवन सिंघल महेश वर्मा जी बर्तन वाले ओमप्रकाश वर्मा का सराहनीय प्रयास एवं युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वाष्र्णेय रेडीमेड रजत अग्रवाल नवीन गुप्ता अपेक्स कन्हैया लाल शर्मा आदि का विशेष योगदान युवा जोश टीम से योगेश वाष्र्णेय सहपऊवाले मोहित वाष्र्णैय चंदन वाष्र्णेय अनिल वाष्र्णेय सामग्री वाले आकाश वर्मा सचिन अग्रवाल संजीव वाष्र्णेय पीयूष अग्रवाल शौर्य ठाकुर का लगनशीलता कड़ी मेहनत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान होगा अनिल वाष्र्णेय तेल वाले संजीव आंधीवाल अरुण कुलश्रेष्ठ सुनील वर्मा अभय अग्रवाल देवकीनंदन वर्मा बंटू भैया नंदकिशोर अग्रवाल आदि का विशेष योगदान व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका विशेष योगदान कार्यक्रम अवश्य ही सफलहोगा समस्त व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण पूर्ण मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।