हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत क्षय रोग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आमजनमानस के जागरूकता हेतु मेला श्री दाऊजी महाराज में बृहद कैंप लगाए जाने, जनपद के समस्त गैर सरकारी संगठनो (एनजीओ) के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करने के साथ ही प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व समस्त सीएचओ व समस्त टीबी कर्मचारियों के साथ बर्चुअल मीटिंग करने के निर्देश दिए। फ्लो चार्ट टीबी मुक्त भारत अभियान का व टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का होर्डिंग शहर के मुख्य स्थानों पर जैसे जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय, मेला प्रांगण जहाँ से जनमानस की भीड़ निकलती हो सबकी नजर पडे ऐसे स्थानों पर कम से कम दस बड़े होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिए सभी ब्लाको व मुख्य स्थानों पर दीवार लेखन एवं समाचार पत्रों के माध्यम से टीबी के पम्पलेट वितरित कराने हेतु निर्देशित किया, साथ ही जनपद मे एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है जिसके माध्यम से नाटक मंचन टीबी बीमारी पर आधारित हो को श्री दाऊजी मेला मे कराने को प्रेरित किया। यह भी जानकारी दी कि टीबी की उच्च जोखिम जनसंख्या मे से लगभग दो लाख के करीब बची जनसंख्या को स्क्रीन कर एक्सरे, व बलगम की नाट मशीन द्वारा जाँच कराकर अच्छादित कर टीबी मुक्त किया जाय साथ ही अबगत कराया कि टीबी रोगियों को गोद लेने हेतु अपने ही विभाग से प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को कम से कम दो टीबी रोगियो को पोषण पोटली देते हुए गोद लेने को निर्देशित किया। पोषण पोटली एसएचजी(स्वयं सहायता ग्रुप) से ही बनवाई जाय इस अवसर पर जनपद के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीपीपीएम समन्वयक व एस डीपीटसी व अन्य स्वास्थ्य कार्मिक आदि उपस्थित रहे।