हाथरस। नयागंज महावीर चौक स्थित कीर्ति स्तंभ को पुन:निर्माण कराए जाने के लिए श्री जैन नवयुवक सभा व प्रेस क्लब ऑफ हाथरस अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मिला। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा 18 अगस्त की रात एक अज्ञात ट्रक द्वारा जैन समाज के बने कीर्ति स्तम्भ को तोड़ दिया है जिससे जैन समाज के लोगों ने गहरा रोष है। महावीर चौक, नयागंज पर श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने करीब ३० फुट लम्बा कीर्तिस्तम्भ का निर्माण लगभग ३ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् हाथरस द्वारा कराया गया था। रात्री में अज्ञात ओवरलोडेड ट्रक द्वारा कीर्तिस्तम्भ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ट्रक की टक्कर से कीर्तिस्तम्भ धराशायी होकर गिरा पड़ा है। जैन समाज के पर्युषण पर्व 28 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहे है। कीर्तिस्तम्भ पर जैन समाज के लोगो द्वारा पूजा अर्चना भी की जाती है। जैन समाज के लोगो ने नगरपालिका परिषद् द्वारा कीर्तिस्तम्भ का पुननिर्माण कराने की मांग की है। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने यह भी कहा जिस तरह नगर पालिका परिषद द्वारा अन्य सौंदर्यीकरण वाले चौराहों पर सुरक्षा गार्ड व साफ सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किये हैं उसी तरह कीर्ति स्तम्भ पर सुरक्षा व सफाई की व्यवस्था कराने का कष्ट करें। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने एक माह के अंदर जल्द से जल्द कीर्ति स्तंभ का पुनर्निर्माण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन,अनिल जैन गुड्डू अमित जैन, संजीव जैन भूरा, संदीप जैन ज्वेलर्स,गगन जैन,कमलेश जैन लाल वाले विवेक जैन राहुल जैन बैटरी वाले, जिनेंद्र जैन सिम्पल धीरज जैन रिंकू, पंकज जैन मोबाइल, पंकज जैन ट्रंक,कपिल जैन चूर्ण वाले आशीष जैन मोनू,जितेंद्र जैन रेडीमेड संजीव जैन लुहाडिया,सौरभ जैन रानू, राजा जैन आदि मौजूद रहे थे।