हाथरस में ड्रोन के उड़ने से संबंधित सूचनाएं निराधार भ्रामक:जनपद पुलिस

जनपदवासियों से हाथरस पुलिस की अपील-सूचनाओं के आदान प्रदान में बरते सावधानियां

हाथरस। जनपद में हाल के दिनों में ड्रोन के उड़ने या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कुछ अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं सामने आई हैं। हाथरस पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि ऐसी सभी सूचनाएं निराधार व भ्रामक हैं। सामान्य वस्तुओं को गलत समझकर ड्रोन के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। ऐसी अफवाहें न केवल भय और अशांति का माहौल पैदा करती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती हैं। जनपद में कहीं भी अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें अपराधियों द्वारा चोरी अथवा अन्य कोई आपराधिक घटना कारित करने में ड्रोन का प्रयोग किया गया हो।

➡️जनपद हाथरस में हाल ही में ड्रोन से सम्बन्धित भ्रामक खबरें एवं अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से फैल रही हैं। इस संदर्भ में आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।

➡️सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि अफवाहों पर विश्वास न करें, ड्रोन या किसी भी संदिग्ध गतिविधि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे बिना जांच-परखे दूसरों के साथ साझा न करें।

➡️सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें अक्सर पुरानी या असंबंधित होती हैं। इनकी सत्यता की जांच अवश्य करें। अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को अफवाहों से सावधान रहने के लिये प्रेरित करें।

➡️सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर (एक्स), फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर ड्रोन सम्बन्धी अफवाहें न पोस्ट करें।

➡️यदि कोई संदिग्ध ड्रोन उड़ने की गतिविधि दिखाई दे, तो घबराएं नहीं तत्काल 112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।

➡️डर या भ्रम न फैलाएं- शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।

➡️सोच-समझकर पोस्ट करें, अफवाहों से बचें एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

➡️कानून तोड़ने वालों पर हाथरस पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

➡️अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके साथ मारपीट अथवा दुर्व्यवहार न करें बल्कि इसकी सूचना तत्काल डायल 112 अथवा स्थानीय पुलिस को दें।

➡️जो व्यक्ति जानबूझकर भ्रामक सूचनाएं या अफवाहें फैलाता है, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

➡️हाथरस पुलिस द्वारा ड्रोन से जुड़ी हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

error: Content is protected !!