हाथरस । राज्य की अर्थव्यवस्था को 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने हेतु 2027 तक लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जनपद में समिति का गठन किया गया है। उन्होंने शासन द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) बनाए जाने के लिए जनपद स्तर पर किये जा रहे प्रयासों निवेश संवर्धन, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा, विनिर्माण, स्टार्ट-अप और कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं आदि विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा वन ट्रिलियन डॉलर सेल (ओटीडी) शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत राज्य अथवा भारत सरकार को प्रेषित किए जाने वाले सभी आंकड़े उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो सूचना शासन को प्रेषित की गई है उसकी जाँच कर लें, यदि कहीं पर त्रुटि है तो उसमंे संशोधन करा लें, जिससे प्रगति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि ओटीडी सेल द्वारा नियमित समीक्षा हेतु प्राथमिक खंड (कृषि, पशुधन, वानिकी एवं मत्स्यन) द्वितीयक खंड (विनिर्माण, विद्युत, गैस तथा निर्माण), तृतीयक खंड (व्यापार, होटल, परिवहन, वित्तीय सेवाएं आदि) प्रमुख इंडिकेटर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजना तैयार किए जाने तथा निर्गत निर्देशों/अपेक्षाओं को पूर्ण करने को कहा, साथ ही इसके लक्ष्य, सुझाव एवं रणनीतियां तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही करते हुए प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें, सुझाव एवं रणनीतियां तैयार कर समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक से पूर्व सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–