जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में हर घर तिरंगा’’ महोत्सव एवं तिरंगा मेला का आयोजन

विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधिगणों ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली

हाथरस । ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के अंतर्गत सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, हाथरस के तत्वाधान में ‘‘हर घर तिरंगा’’ महोत्सव एवं तिरंगा मेला का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। हर घर तिरंगा अभियान’’ के अंतर्गत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधिगणों ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली और विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉल/प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉलों और प्रदर्शनी यथा श्रृंगार सामग्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के उत्पाद, स्थानीय (ओ.डी.ओ.पी.) उत्पादों, रंगोली आदि का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित पेम्फ्लेट्स वितरण कराये जाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज के ऑडीटोरियम में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सदस्य/ पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला महामंत्री/जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सदस्य प्रीति चौधरी, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत, नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित सभी का स्वागत पट्का पहनाकर एवं बुके भेंट कर किया। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सादाबाद की छात्राओं ने स्वागत गीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी की छात्राओ, रामचन्द्र गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति दी तथा सांस्कृतिक विभाग की कलाकारा द्वारा बृज लोक विधा पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान की मूल भावना यह है कि यदि हम संकल्प लें कि पहले व्यक्ति का निर्माण होगा, तो उससे परिवार का निर्माण होगा और परिवार से राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि अपने निर्माण के माध्यम से परिवार और राष्ट्र का निर्माण करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने कहा, “जब राष्ट्र समृद्ध होगा, तो परिवार समृद्ध होगा, और जब परिवार समृद्ध होगा, तो व्यक्ति भी समृद्ध होगा।” इसी सोच के साथ इस कार्यक्रम की नींव रखी गई है। मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हमारे जनपद में यह कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा और हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए, उन्होंने विशेष रूप से स्कूली छात्राओं और सांस्कृतिक विभाग की कलाकारों को उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। अंत में उन्होंने आगामी 15 अगस्त और जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी सहित समस्त जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तिरंगा महोत्सव हम सबके लिये बहुत अहम है, तिरंगा हमारी अस्मिता का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों को नमन किया और शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्यालयों, नगरीय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित ने हर घर तिरंगा अभियान के अतंर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं विभिन्न विभागों/स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉलों आदि में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति पर छात्र/छात्राओं को बधाई दी और सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज के फादर को सहयोग प्रदान किये जाने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन चतुर सिंह और मोनिका गौतम द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!