हाथरस। नेकी की दुकान के द्वारा संचालित मेहंदी शिविर का आज समापन हो गया।
शिविर में दो दिनों में 90 बहनों ने मेहंदी लगवाई दोनो दिनों में लगभग 155 बहनों के हाथो पर मेहंदी लगाई गई जिसमे सभी लोगो सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष एवम सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष मुकेश जैन
सचिव नरेंद्र शर्मा
कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल
संस्थापक दीपक शर्मा ,महेंद्र लांबा, हरिराम वार्ष्णेय,मनीष चांदगोठिया, नीरज वार्ष्णेय, रेनू पचौरी,शिप्रा पोद्दार,रिंकी चांदगोठिया आदि