20 उद्योगपतियों व समाजसेवीयो को व्यापारी रत्न की उपाधि से किया गया सम्मानित

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का विशाल व्यापारी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह संम्पन

हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय अलीगढ़ रोड स्थित एक रिसोर्ट में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ,जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री लोकेश अग्रवाल जी ने रहे. श्री लोकेश अग्रवाल जी ने कहा की किया कि कोंम बिरादरी कोई भी हो पहले हम व्यापारी है,उन्होंने व्यापारियों के प्रशिक्षिन करने की आवश्यकता व योजना बताई और उसकी जरूरत भी समझायी, साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण पर चिंता व्यक्त की. माननीय लोकेश जी ने कहा इतने बड़े पैमाने पर जीएसटी कलेक्शन के बावजूद भी सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है, उनको शक की निगाह से दिखती है, आए दिन नित्य नए टैक्स लगाए जा रहे हैं,जबकि सरकार ने वादा किया था एक देश -एक टेक्स- एक कानून,फूड बिभाग की हठ धार्मिता आज चरम पर है, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री श्री राधेश्याम अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में नगर के प्रमुख 20 उद्योगपतियों व समाजसेवीयो को सम्मान व्यापारी रत्न की उपाधि किया गया जिसके अंतर्गत श्री सुरेश अग्रवाल जी बर्तन वाले,श्री सुनील बर्मन, श्री मुकेश बंसल, श्री सुभाष गर्ग साड़ी वाले,श्री कृष्ण अरोड़ा काके बाबू, श्री दीपक अग्रवाल,डॉ सुनील अग्रवाल, श्री सचित गर्ग,श्री सचिन गोयल हींग वाले,श्री नितिन कुमार नमकीन वाले, श्री लाल बाबू,श्री शुभम मित्तल, श्री अमित आग्रवाल, डा विकाश शर्मा जी का सामाजिक,उद्योग जगत के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. इसके बाद ज़िला, नगर व युवा की टीम ने पद ओर गोपनीयता की शपथ लि, कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, प्रदीप गंगा अलीगढ,श्री परमेश शर्मा फिरोजाबाद, राजीव वार्ष्णेय नगर पालिका चैयरमेन सासनी, श्री कपिल अग्रवाल जी प्रदेश मंत्री, देवेंद्र मोहता,प्रदेश संघठन मंत्री, श्री नन्नूमल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उद्योग मंच,नवीन गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष, नगर युवा अध्यक्ष आकाश गोयल, नगर अध्यक्ष मनोज बुटिया, डा विकास शर्मा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में जिले की टीम ने शपथ ली, उद्योग मंच से जिला महामंत्री अनूप अग्रवाल जी के नेतृत्व में उद्योग मंच की टीम कों शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का सफल और बेहतरीन संचालन जिला चैयरमेन कपिल अग्रवाल जी ने किया.
इस अवसर पर श्री शिव शंकर जी साइकिल वाले,बंसी पंडित, गौरांग अग्रवाल,यश राठी, मनोज वर्मा, नरेंद्र बंसल,नितिन सपड़िया, दीपेश अग्रवाल सिकतरा वाले, अरविंद वार्ष्णेय फ्लोर मिल वाले,नितिन वार्ष्णेय जिला महामंत्री, सहित अनेक व्यापारी ने अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सादाबाद,सासनी,सिकंद्राराऊ हसायन, जलेसर रोड, सहपऊ, मेडू आदि कसबो के व्यापारियों ने भाग लिया और सभी ने माननीय लोकेश आग्रवाल जी का नागरिक अभिनंदन भी किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष मित्तल, सुनील बंसल, राकेश बंसल, डॉ विकास शर्मा, नरेंद्र बंसल,प्रबल प्रताप सिंह, कप्तान सिंह ठेनुआ, सौरभ अग्रवाल, राहुल शर्मा, गिरीश मोहन गुप्ता, प्रवीन वार्ष्णेय, दायुदयाल वार्ष्णेय, महेश वर्मा, सुमित अग्रवाल, सूरज वार्ष्णेय, गजेंद्र वर्मा, नरेन्द्र सिंह यादव, आदि उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!