श्री मानिकचंद इंटर कॉलेज लाड़पुर में भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

हाथरस। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. जनपद हाथरस के तत्वाधान में श्री मानिकचंद इंटर कॉलेज लाड़पुर हाथरस में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के गाइड ने स्कार्फ पहनकर, मानव श्रृंखला बनाकर लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर स्कार्फ दिवस मनाया इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने उपस्थित स्काउट/गाइड को अवगत कराया कि विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस 1 अगस्त को मनाया जाता है। स्काउट स्कार्फ दिवस मनाने का उद्देश्य सभी सक्रिय और पूर्व स्काउट से अनुरोध है कि वे सार्वजनिक रूप से अपने स्काउट स्कार्फ पहनें ताकिष् स्काउटिंग की भावनाष् प्रकट हो ’एक बार स्काउट हमेशा स्काउट ’
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर ऋषि कुमार वार्ष्णेय, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!