हाथरस। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र एवं हास्य कला केंद्र द्वारा रामचरितमानस के रचयिता महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती एवं हाथरस के वरिष्ठ साहित्यकार व आयुर्वेदाचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ‘चाचा हाथरसी’ का जन्मदिवस श्री राधा कृष्ण कृपा भवन, आगरा रोड स्थित कार्यालय पर गरिमामय रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष पं. ऋषि कुमार कौशिक ने की, जबकि संचालन ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा किया गया। समारोह की शुरुआत मां शारदे एवं गोस्वामी तुलसीदास जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तो वही पंडित लोकेंद्र पाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण साथ एवं कवियत्री मीरा दीक्षित ने मां शारदा की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर के.एल. इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ. चंद्रदत्त पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं वरिष्ठ साहित्यकार अनिल बोहरे विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं में अपना घर आश्रम के संस्थापक मदन मोहन वार्ष्णेय पंडित अविनाश चन्द्र पचौरी गिर्राज किशोर उपाध्याय बीना गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की लोकभाषा में रचित अमर काव्य रामचरितमानस के सामाजिक और आध्यात्मिक प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा चाचा हाथरसी के हास्य-व्यंग्य साहित्य को समर्पित कर रहे हैं तो वहीं चिकित्सा जगत में चाचा हाथरसी जिस प्रकार चिकित्सा को सेवा का रूप देते हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय है इस अवसर पर कवियत्री मीरा दीक्षित प्रदीप अंजना श्याम बाबू चिंतन प्रदीप पंडित गाफिल स्वामी बाबा देवी सिंह निडर आदि कवियों ने काव्य के माध्यम से जहां एक तरफ गोस्वामी तुलसीदास जी को उनकी जयंती पर नमन किया तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ साहित्यकार चाचा हाथरसी के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई दी इस अवसर पर चाचा हाथरसी की पुत्री एवं आकाशवाणी पर अनेक प्रस्तुति प्रदान करने वाली नीता शर्मा ने अपने पिता के जन्म दिवस पर पिता को समर्पित बहुत ही भावुक गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में रणवीर सिंह प्रधान राजकुमार पूनिया विष्णु अग्रवाल रणवीर सिंह नगला दूरजी वीरेंद्र सिंह रमेश चंद शर्मा पंडित राम दीक्षित महावीर सिंह कपिल नरूला संतोष उपाध्याय पियूष अग्निहोत्री हबीब खान हरेंद्र बघेल रामचंद्र रवि कुमार शहर के अनेक साहित्यप्रेमी, छात्र, संस्कृतिकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।