पत्रकारों के बने आयुष्मान कार्ड , मेला में पत्रकार शिविर का जीर्णोद्धार सहित पत्रकार हितों की मांगों को लेकर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के पदाधिकारियों ने की डीएम से मुलाकात,सौपा ज्ञापन

हाथरस। पत्रकार हितों के लिये समर्पित प्रेस क्लब आफ हाथरस द्वारा क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। जिलाधिकारी के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई वार्ता में पत्रकारों के हितों के मुद्दों पर सहमति बनी है। अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि राजकीय मेला श्री दाऊ जी महाराज में पत्रकार शिविर जीर्णउद्धार करवाने , मेले के कार्यक्रमों के कवरेज हेतु पत्रकार दीर्घा बनवाने , मेले के विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक हेतु स्वच्छ छवि के व्यक्तियों का चयन करने , पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने , प्रेस क्लब हेतु भूमि आवंटन करने एवँ पत्रकारों के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की गई है वहीँ जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की बात कही गई है।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के पदाधिकारियों ने क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी राहुल पांडेय से कलक्ट्रेट पहुँचकर मुलाकात की। पत्रकार हितों के लिये एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा है कि मेला श्री दाऊजी महाराज में बैठने के लिए पत्रकारो का शिविर बना हुआ है। इसकी स्थापना तत्कालीन जिलाधिकारी व वर्तमान में प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा वर्ष 2003 में की गयी थी। उनके नाम का शिलालेख भी लगा हुआ है। उस समय प्रैस क्लब के अध्यक्ष मेरे पिता स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन थे। उनके निधन के बाद यह शिविर कई सालो से उजडा हुआ पडा हुआ है। मेला मंडाल के बाये हाथ पर बने इस शिविर की मरम्मत जीर्णोद्धार होना आवश्यक है। मेला के शुभारभ से पूर्व शिविर की मरम्मत कराकर उसमे पंडाल, पत्रकारो के लिये बैठने के लिये कुर्सी व पेयजल सहित मूलभूत व्यवस्था पूर्ण हो जाये ।
मेला पंडाल मे जब भी बडे कार्यक्रम आयोजित होते है तो पत्रकारो को कवरेज करने के लिये भारी परेशानी का सामना करना पडता है उन्हे बैठने के लिये कोई स्थान नही मिलता है, पत्रकारो को धक्के खाने पडते है। इन असुविधाओं मेला पंडाल के सामने उचित स्थान पर पत्रकारो व छायाकारो के लिये व्यवस्थित स्थान व इंटरनैट की व्यवस्था हो जाये जिससे मेला मे होने वाले कार्यक्रमो की कवरेज करने के लिये कोई व्यवधान न हो कई बार देखा गया है कि मेला मंडाल मे कार्यक्रमो मे प्रवेश के लिये पत्रकारो को परेशानी का सामना करना पडता है जिससे प्रशासन पत्रकारो के बीच सम्बधो मे कहडवाहट पैदा हो जाती है।
मेला श्री दाऊजी महाराज राजकीय घोषित हो गया है। मेला मे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के संयोजक बनने के लिये बहुत लोग प्रार्थना पत्र देते है। कई बाद यह देखा गया है कि कार्यक्रम के संयोजक ऐसे लोगो को बना दिया जाता है जिनकी छवि शासन प्रशासन मे अच्छी नही होती है, कई बार संयोजक बदले भी गये है। संयोजक बनाने से पहले यह देख लिया जाये कि कार्यक्रम कराने वाले व्यक्ति क्षमता वान व आर्थिक रूप से मजबूत है या नही। अधिकांश कार्यक्रमो के संयोजक शहर के उद्यमी व व्यापारियो से लाखो रूपये का चंदा लेकर आर्थिक शोषण करते है। जबकि अलीगढ की नुमाइश मे कार्यक्रम कराने वाले कोई भी संयोजक चंदा नही करते है।
अक्सर यह देखा गया है कि जब भी किसी अधिकृत पत्रकारो के साथ किसी भी तरह की घटना होती है अथवा झूठी शिकायत होती है तो ऐसे मामलो की पहले गहरायी से जांच कराने के लिये कमेटी का गठन कराये जिसमे प्रेस क्लब अध्यक्ष को भी नामित किया जाये, जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा बनी रहे। साथ ही पत्रकारो की सुरक्षा के लिये भी अपने स्तर से आदेश जारी करें।
जनपद को सृजित हुये करीब 28 साल से अधिक का समय हो गया है। लेकिन अभी तक जिला स्तर पर प्रैस क्लब भवन नही बन सका है। प्रैस क्लब भवन के लिये भूमि आवंटित की जाये। भूमि आवटित होने पर प्रेस क्लब आफ हाथरस को भवन निर्माण कराना आसान हो जायेगा।
श्रमजीवी पत्रकारो को ईलाज के लिये भटकना पडता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारो को ईलाज के लिये ईधर उधर देखना पडता है। पत्रकारो के स्वास्थ्य देखभाल हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये जाये।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन में कई गई माँगो पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। आयुष्मान कार्ड पर जिलाधिकारी ने कहा कि कलक्ट्रेट में कैम्प लगते है जल्द ही पत्रकारों की सूची मंगवाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं जायेगे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ बसंत अग्रवाल ओसी कलेक्ट्रेड मनीष चौधरी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर कुमार,रीतेश वार्ष्णेय बॉबी राजदीप तौमर, ब्रजेश मिश्र, शुभम गुप्ता, पुनीत उपाध्याय, जिनेन्द्र जैन, आशीष सेंगर, उमाकांत पुढीर, पुलकित जैन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, उमाकांत कुलश्रेष्ठ ,, रंजीत कुमार , शोभित कुमार शर्मा ,डॉ योगेश शर्मा, मोनू कुरैशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!