हाथरस। मानसिक मंद बुध्दि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्था से चयनित डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे मण्डल इलाहबाद से परामर्श दाता समिति के सदस्य रामगोपाल दीक्षित को क्षेत्रीय प्रधानों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की। शनिवार को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्रीय प्रधानों ने कहा है कि सासनी रेलवे स्टेशन एक तहसील स्तर का स्टेशन है। यहां ताम मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इन कमियों को शीघ्र पूरा किया जाना जनहित में परम आवश्यक है। ज्ञापन में कहा है कि सासनी रेवले स्टेशन पर फुटपाथ नीचा है जिसे ऊंचा किया जाए। साथ ही ओवरब्रिज लाइन पार करने के लिये और बनाया जाए। ज्ञापन में प्रधानों ने कहा है कि स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन रूकवाई जाए। जिससे लोगों का सफर सुलभ हो सके। वहीं बिजयगढ सासनी रोड पर जो रेलवे लाईन पर पुल बना है उसके नीचे उतर ने के लिए सिढ़ियां बनवाई जांए ताकि रेलवे यात्रियों को करीब आधा किमी का चक्कर लगाकर स्टेशन पर न आना पडे़। ज्ञापन देने वालों में प्रधानति टेकचन्द्र बघेल, प्रधान पति महाबीर सिंह, प्रधान पति प्रेम कुमार शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद थे।