अलीगढ़ में बृज ज़ोन संगठन सृजन अभियान के तहत समीक्षा बैठक में शामिल हुये प्रदेश अध्यक्ष
हाथरस-बृज ज़ोन संगठन सृजन अभियान के तहत राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रांत प्रभारी तौकीर आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ब्रज प्रांत के कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक विवेक बंसल पूर्व विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर पूर्व विधायक डॉ अनिल चौधरी एवं पूर्व सांसद सत्या बहन ने ब्रज प्रांत के सभी जिलों की समीक्षा बैठक करते हुए प्रत्येक जनपद के चारों कोऑर्डिनेटर जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रभारी की संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन भी अलीगढ़ धरमपुर कोर्टयार्ड में हुआ इस अवसर पर हाथरस कांग्रेस सिपाही एवं कासगंज मुख्य संगठन कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने अपने राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी अविनाश पांडे राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं पूर्व विधायक गण विवेक बंसल प्रदीप माथुर डॉ अनिल चौधरी का जनपद के कांग्रेस जनों की ओर से दुपट्टा उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर ब्रज की देहरी हाथरस की ओर से स्वागत किया इस बैठक में कोऑर्डिनेटर,ज़िलाध्यक्षों, शहर अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन के पुनर्गठन, मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर सक्रिय भागीदारी निभाई।सदस्यता अभियान, बूथ विस्तार, रणनीति व कार्यकर्ता सशक्तिकरण जैसे विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिशा व प्रेरणा दी।