नालों की जेसीबी मशीन द्वारा सफाई के दौरान अतिक्रमण भी किए ध्वस्त

हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिकंदराराऊ के सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । दुकानदारों द्वारा नालों को पाटकर स्थाई अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण नालों की सफाई के कार्य में नगर पालिका कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जीटी रोड स्थित नाले की जेसीबी द्वारा सफाई कराई गई। इस दौरान दुकानों के आगे नाले पर किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान नगर पालिका के सामने अतिक्रमण को लेकर दो दुकानदारों में आपस में तीखी नोकझोंक और कहा सुनी हुई।
बता दें कि जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा नगर के नालों की सफाई तथा विभिन्न मोहल्लों में होने वाले जल भराव को लेकर निरीक्षण किया गया था जिसके दौरान नगर पालिका कार्य की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई थी और नालों में जमा सिल्ट तथा गंदगी को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं जिलाधिकारी द्वारा नालों की सफाई के लिए नगर के सभी नालों के लिए अलग-अलग नगर पालिका तथा राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें शीघ्र ही नालों की सिल्ट की सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए थे। जिसके चलते नगर पालिका कर्मी तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जीटी रोड पर गुरुवार को जेसीबी मशीन द्वारा नालों की सफाई की गई। जैसे ही जेसीबी मशीन नगर पालिका के सामने पुराने बस स्टैंड के पास स्थित खाद बीज की दुकान के सामने नाले की सफाई के लिए पहुंची तो जेसीबी द्वारा नाले को पाट कर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण ध्वस्त करने को लेकर दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार पर आरोप लगाया। इस बात को लेकर उनके बीच कहा सुनी हो गई। जिसे लोगों द्वारा शांत कर दिया गया।

error: Content is protected !!