पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग:उमाशंकर जैन
निष्पक्ष और सच्चाई के साथ काम करे पत्रकार:रबी चौहान
हाथरस। पत्रकारिता एव पत्रकार हितों के लिये गठित प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की कार्यकारिणी का स्वागत एव सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है। आज शहर के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी स्वागत एव सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने पत्रकारों कें उत्थान एवँ अधिकारों की बात कही। सकारात्मक पत्रकारिता की दिशा में एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया गया। वहीँ प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का विस्तार शीघ्र ही किये जाने की घोषणा की गई।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की नव गठित कार्यकारिणी का स्वागत एव सम्मान समारोह शहर के इगलास रोड स्थित अनन्या फार्म पर किया गया। समारोह का शुभारंभ शहर के प्रमुख समाजसेवी रवि चौहान भट्टे वाले एवँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवँ पुष्प अर्पित कर किया गया।
इसके उपरांत आयोजकों द्वारा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का फूलमाला पहनाकर एव पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिले की सभी तहसीलों व कस्बों से आये पत्रकारों का स्वागत एव सम्मान किया गया।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। वहीँ पत्रकार रात दिन कड़ी मेहनत कर सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालकर सामाजिक न्याय की बात करता है । वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देता है।सम्मान समारोह को प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार , महामंत्री राजदीप तोमर , कोषाध्यक्ष ब्रजेश चंद्र मिश्र , उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता , मंत्री राहुल शर्मा ,मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत पुंढीर, कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह,कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत कुलश्रेष्ठ बौबी तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष लोकप्रिय समाजसेवी रवि चौहान भट्टे वालों ने प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है और पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और सच्चाई के साथ काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नही पूर्ण भरोसा है कि प्रेस क्लब पत्रकार हितों के लिये कार्य करते हुये एक नया इतिहास रचेगा।
कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी पूर्ण तरीके से संचालन पं. अरुण कुमार शर्मा चौपइयां वालों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से , देव प्रकाश देव , रंजीत कुमार, विनय चतुर्वेदी , मुकेश यादव , सुनील शर्मा ,आबिद हुसैन, पुष्पांत शर्मा नीरज वार्ष्णेय , अमित शर्मा , समाजसेवी सतपाल सिंह चौहान , युवा समाजसेवी मानवेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी राहुल चौहान, मनोज वार्ष्णेय कातिब , ज्ञान सिंह चौधरी , ओम प्रकाश शर्मा डब्बू गुरु, राजू शर्मा, अतुल जादौन , मनोज शर्मा, भाजपा समर्थक मंच प्रदेश प्रभारी ठाकुर संग्राम सिंह, मोहित चौहान, छोटू राणा , अजय पौरूष, गिन्नी ठाकुर, आशीष जादौन , रवि गहलोत , योगेश सिंह चौहान , दीनदयाल बौहरे , खगेंद्र तोमर , रोहित राज सभासद प्रतिनिधि, संदीप सिंह, शिवम ठाकुर , कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण शर्मा बौहरे जी ने किया ।