सासनी। जनपद हाथरस के कस्बा सासनी की गोहाना चौकी पर चौकी प्रभारी अमन कुमार वैश्य के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक वृक्ष मां के नाम के कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आहूत किया गया। जिसमें चौकी प्रभारी अमन कुमार वैश्य के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी सहित अन्य सामाजिक लोगो ने पौधारोपण किया। साथ ही लोगो को अवगत कराया कराया कि पौधे को लगाकर पौधे के बडे होने तक कम से कम एक वर्ष तक देखरेख करेंगे। इसी पर सभी लोगों ने वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है भारत माता के नारे लगाते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी ने कहा कि पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं तथा जीवन के लिए प्राणवायु देते हैं। इस दौरान गोहाना चौकी प्रभारी अमन कुमार वैश्य, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी, प्रमोद यादव, नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।