हाथरस। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास कुमार शर्मा ने गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व पर आचार्य पार्वती वल्लभ जी , आचार्य राम वल्लभ जी , सीपूजी महाराज जी एवं दिनेश गुरु जी नवग्रह मंदिर पंहुच गुरु स्वरुपी आचार्यों का जय श्री राधे का पटका, पगड़ी, पुष्प माला एवं मिष्ठान फल आदि वस्तएं दान करने के साथ उनकी चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। डॉ विकास शर्मा ने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ इस परंपरा को बखूबी निभाया।
इस अवसर पर डाँ विकास शर्मा ने बताया कि इस दिन का महत्व हमारे जीवन में बेहद खास है। गुरु ही हमारे जीवन की नैया को पार लगाने वाले होते हैं वो हमें सही-गलत का फर्क समझाते हैं। जीवन की कठिनाइयों में हौसला देते हैं और अपने अनुभवों से हमें जिंदगी की असली समझ देते हैं। आज के समय में भी गुरु का महत्व उतना ही है जितना पुराने जमाने में था। उन्होंने कहा कि गुरु स्वयं प्रकाश की तरह होते हैं। वे साधक के लिए जीवन शक्ति के समान हैं। गुरु हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। गुरु की उपस्थिति से अंदर सुरक्षा का भाव जागता है। गुरु को एक तत्व के रूप में समझना चाहिए। गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित है। इस दिन गुरु का ध्यान करना और उनकी कृपा के लिए धन्यवाद देना चाहिए।