विटामिन ए से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ोत्तरी के साथ रतौधी रोग एव कुपोषणता होती है खत्म :सीएमओ मंजीत सिंह

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 09 जुलाई से 09 अगस्त तक चलेगा विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० मंजीत सिंह की अध्यक्षता में विटामिन ए संपूर्ण कार्यकम की जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समीक्षा बैठक की गयी है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव गुप्ता, डा० मधुर कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर०एन० सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० एम०आई० आलम, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री बलवीर सिंह वर्मा, एवं समस्त ब्लॉक सी०डी०पी०ओ० आई०सी०डी०एस० विभाग, वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी० श्री दिनेश सिंह, अरबन कॉर्डिनेटर श्री पुष्पेन्द्र वीर सिंह एवं समस्त ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ए०आर०ओ०, एच०ई०ओ० बी०पी०एम० उपस्थित रहे थे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बताया कि विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यकम 09 जुलाई से 09 अगस्त, 2025 तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 09 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 193894 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी। इस अभियान के अन्तर्गत ए०एन०एम०, आँगनवाडी एवं आशाओं के सहयोग से 09 माह से 05 वर्ष तक बच्चों की ड्यूलिस्ट के अनुसार विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी। अभियान के अन्तर्गत विटामिन ए की 9 माह पर 1 एम०एल० तथा 16 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एम०एल० खुराक दी जानी लें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि विटामिन ए की खुराक प्रत्येक. वी०एच०एन०डी० सत्र पर पिलायी जायेगी। जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है, रतौधी रोग समाप्त होता है तथा कुपोषणता का खतम होती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त आई०सी०डी०एस० विभाग से उपस्थित सी०डी०पी०ओ० गम्भीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में सन्दर्भित कराने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के अन्तर्गत विटामिन ए खुराक लेने वाले समस्त बच्चों की एन्ट्री यू-विन पोर्टल पर की जायेगी। अभियान के अन्तर्गत जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कम से कम 02-02 प्रत्येक आर०आई० सत्र पर निरीक्षण कर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी।

error: Content is protected !!