सेवानिवृत्त आईपीएस आदित्य वर्मा बने ब्रज कला केंद्र के संरक्षक

हाथरस। शहर की साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र जो वर्ष भर में अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में सर्वाधिक साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करती है आज ब्रज कला केंद्र कार्यालय पर सेवानिवृत्ति आईपीएस आदित्य वर्मा का आगमन हुआ जहां ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर एवं दुपट्टा उड़ाकर उनका स्वागत किया केंद्रीय समन्वयक विष्णु प्रकाश गोयल एवं केंद्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे के अनुमोदन पर आदित्य वर्मा को ब्रज कला केंद्र का संरक्षक घोषित किया गया अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा ब्रज कला केंद्र का उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आगे लाना और उनको मंच देकर मनोबल बढ़ाने का कार्य करती है हाथरस काका निर्भय के साहित्य की नगरी है आज युवा साहित्य से दूर होता जा रहा है संस्था का उद्देश्य है कि हाथरस का साहित्य और यहां के कलाकार नित् नई ऊंचाइयों पर पहुंचे और हाथरस का नाम अपने पूर्वजों की तरह पूरे विश्व में रोशन करें इस अवसर पर नवनियुक्त संरक्षक आदित्य वर्मा ने कहा कि मुझे हर्ष और प्रसन्नता है कि जो संस्था साहित्य के सर्वाधिक कार्य करती हो संस्कृति को आगे ले जाने और नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने का कार्य करती हो ऐसी संस्था का मुझे संरक्षक बनाया गया है इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं
इस अवसर पर कवियत्री मीरा दीक्षित, कोषाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट,पंडित अविनाश चंद्र पचौरी,जयशंकर पाराशर आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!