स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मिले अनुपस्थित, निरीक्षण में मिली गन्दगी, औषधि वितरण स्टाक रजिस्टर मिला अपूर्ण
हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0दीक्षित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी साहब सिंह समय से उपस्थित मिले। चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चिकित्सा विभाग के पुराने कार्यक्रमों के फ्लैक्सी लगे मिले। जो कार्यक्रम इस समय चल रहे है, जैसे डायरिया, संचारी रोग, दिनांक 1,जुलाई से 31 जुलाई तक, दस्तक अभियान आदि की जानकारी हेतु कोई फ्लैक्सी या बैनर नहीं लगाया गया है। चिकित्सालय में मोटरसाइकिल आदि के लिए स्थान नियत नहीं किया गया है, गाड़ियॉं आदि बेतरतीब खड़ी मिलीं, जिनको यथा स्थान खड़ी कराये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये। चिकित्सालय में कुछ कक्षों पर अॅंग्रेजी में कक्ष का नाम लिखा गया है, जिसको हिन्दी में लिखने के निर्देश दियेे, चूॅंकि चिकित्सालय ग्रामीण अंचल में स्थापित है, अधिक संख्या में ग्रामीण जनता चिकित्सालय पर आती है, जिसके लिए आवश्यक है कि सभी कक्षों पर नाम हिन्दी में लिखा जाए। चिकित्सालय में दो एम्बूलेंश 102 एवं 108 हैं, प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इनको आवश्यकतानुसार तत्काल प्रयोग किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनाती/उपस्थिति का विवरणरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ पर डा0 प्रशान्त कुमार चिकित्साधिकारी, डा0 हिना मुख्तावत चिकित्साधिकारी, भारतेन्दु भारद्वाज एक्सरे टैक्नीशियन, जो मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को तैनात है शेष दिवसों में बागला सिविल चिकित्सालय में तैनात हैं। विजय प्रकाश औप्टोमिस्ट सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को तैनात है शेष दिवसों में सी0एच0सी0 हसायन पर तैनाती है। विशाल जैन इम्यूनाइजेशन आफीसर, गुरूवचन सिंह फार्मासिस्ट, नीरज कुमार वार्डवाय तैनात हैं, जो उपस्थित मिले। डा0हिना मुख्तावत मातृत्व अवकाश पर बताई गईं। रवेन्द्र प्रताप सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जो निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले।
आर0बी0एस0के0 के अन्तर्गत तैनात डा0 आशीष यादव चिकित्साधिकारी, डा0 नीलम, डा0 हैमन्त मोहन, डा0 ऋचा मुख्तावत तैनात हैं। निरीक्षण के समय अवगत कराया गया कि आर0बी0एस0के0 की दो टीम बनाई गई है, जिनमें एक टीम डा0 हैमन्त मोहन एवं डा0 नीलम से वीडियोकॉल के माध्यम से वार्ता की गई, जो अपने माइक्रोप्लान के अनुसार क्षेत्र में भ्रमण पर मिलीं। संविदा पर राजकुमार शेखावत एल0टी0, श्री गौरव कुमार डाटा ऐंन्ट्री आपरेटर, श्री भूपेश कुमार बी0सी0पी0एम0, कु0 प्रियंका स्टाफ नर्स,श्रीमती ममता स्टाफ नर्स, श्री अंशुल गौतम टी0वी0 यूनिट, श्री गौरव वर्मा एन0सी0डी0 तैनात है,उपस्थित मिले। ओ0पी0डी0 औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय शैलेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट एवं सोनू उपाध्याय आयुष्मान मित्र तैनात मिले। निरीक्षण के समय तक 21 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी भी मरीज की आभा आई0डी0 नहीं बनाई जा रही है। निरीक्षण के समय उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं औ0पी0डी0औषधि केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट को मरीजों के चिकित्सालय पर आने पर आभा आई0डी0 एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये। गुरूवचन सिंह फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को एण्टी रैबीज खुराक का वितरण किया जा रहा था। औषधि वितरण के स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जो पूर्ण नहीं मिला। एण्टी रैबीज खुराक वितरण दिनांक 19-06-2025 तक पूर्ण है। एण्टी रैबीज खुराक वितरण रजिस्टर में ओवरराइटिंग भी किया गया है, जो उचित नहीं है। औषधि वितरण रजिस्टर को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये, पूर्ण कराकर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से दो दिवस में अधोहस्ताक्षरी को भी अवलोकित कराया जाये। कमरा नंम्बर 15 में प्रशान्त कुमार द्वारा ओ0पी0डी0 की जा रही थी ओ0पी0डी0 रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय तक 10 मरीजों को देखा जा चुका था। दिनांक 25-06-2025 को 72 मरीजों को देखकर प्राथमिक उपचार दिया गया है। डा0 नीलम द्वारा भी दिनांक 26-06-2025 को ओ0पी0डी0 की गई है किन्तु उनके द्वारा क्रम संख्या नहीं डाली गई है, जिससे ज्ञात नहीं हो सकता कि उनके द्वारा कितने मरीजों को देखा गया है, प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्साधिकारियों को क्रम संख्या डाले जाने के निर्देश दें। प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि महिला चिकित्साधिकारी के मातृत्व अवकाश पर होने के कारण आर0बी0एस0के0 की डाक्टर नीलम से महिला मरीजों की सुविधा हेतु ओ0पी0डी0 कराई जाती है। आपातकालीन कक्ष कक्ष में अत्यंत गन्दगी थी निरीक्षण के समय गद्दों पर चादर बिछाई जा रही थी, कई कार्टून कक्ष में रखे मिले, जिनको यथा स्थान रखवाये जाने के निर्देश दिये। आपातकालीन कक्ष के सामने पुरूष वार्ड है,जिसकी सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई।
क्षय रोगी औषधि वितरण कक्ष मे अंशुल गौतम द्वारा मरीजों को डाट्स के अन्तर्गत दबाई का वितरण किया जा रहा था, मरीजों के कार्ड बनाये गये हैं, स्टाक रजिस्टर पूर्ण नहीं किया गया है, जिसको पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिये गये। प्रसव कक्ष निरीक्षण के समय श्रीमती भारती स्टाफ नर्स तैनात मिलीं। बताया गया कि विगत रात्रि दिनांक 26-06-2025 को एक महिला श्रीमती गुलफता पत्नी श्री आजाद की डिलीवरी के समय पुत्री को जन्म दिया है। श्रीमती गुलफता के परिवारीजन से वार्ता करने पर बताया गया कि वह मोटर साइकिल से चिकित्सालय तक आई हैं, उनके द्वारा जल्दी पहॅंुचने के कारण एम्बूलेंश को डायल नहीं किया गया। डिलीवरी कक्ष के उपरान्त एक कक्ष में उनको बैड दिया गया है किन्तु कक्ष में अत्यंत गन्दगी मिली जिसकी सफाई की अत्यंत आवश्यकता है। प्रसव महिला को सुबह का नाश्ता नहीं मिला था प्रभारी चिकित्साधिकारी को समय से नाश्ता एवं नियमानुसार खाना, आदि दिये जाने के निर्देश दिये। नवजात शिशु स्टेबनाईजेशन की 6 यूनिट स्थापित हैं, जिनका निरीक्षण किया गया। सफाई संतोषजनक मिली। कोई भी नवजात शिशु निरीक्षण के समय यूनिट में नहीं था। चिकित्साधिकारी स्तर के 04 आवास निर्मित हैं, प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एक आवास में डा0 नीलम एवं डा0 आशीष रह रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी का आवास खुलवाकर देखा गया। आवास काफी गन्दा मिला वॉशरूम में वॉशवेसिन आदि मरम्मत योग्य मिला। एक कमरे में बैड डाला गया है, बैड पर बैडशीट भी नहीं थी। बैड के अलावा आवास में कोई भी दैनिक प्रयोग होने वाला कोई सामान नहीं मिला। देखने से प्रतीत नहीं हो रहा था कि आवास में प्रभारी चिकित्साधिकारी रह रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साािधकारी का सामुदायिक केन्द्र पर ही मुख्यालय बनाया जाना सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के समय कुछ आशा कार्यकत्री चिकित्सालय पर उपस्थित मिलीं , बताया गया कि क्लस्टर बैठक के लिए उनको चिकित्सालय पर बुलवाया गया है। उपस्थित आशाओं को 70 वर्ष से ऊपर की आयु वाले अपने क्षेत्र के समस्त ग्राम वासियों/शहर वासियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।