हाथरस । वित्तीय वर्ष 2025-26 में वंदन योजना के अंतर्गत सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में नगर पंचायत हसायन द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे सभी स्थलों का चयन औचित्य एवं आवश्यकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रस्तावों में स्थलों की महत्ता, वर्तमान स्थिति एवं अपेक्षित विकास कार्यों का समुचित विवरण होना चाहिए, ताकि शासन स्तर पर अनुमोदन एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जनपद की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन, अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।