भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा उर्फ बंटी भईया ने जरूरतमंद को दिया रक्त

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के प्रवीण वार्ष्णेय की पहल पर किये रक्तदान की हो रही सराहना

डिलीवरी के समय महिला को हुई थी रक्त की आवश्यकता

हाथरस, रक्त का संचार, जीवन का आधार, यही है मानवता का उपहार ।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की जीवन बचाने की मुहिम जारी है आज एक महिला को सबसे रेयर ग्रुप एबी नेगेटिव रक्त की बहुत आवश्यकता थी परिजन रक्त की व्यवस्था के लिए बहुत भागदौड़ कर रहे थे और महिला की डिलीवरी नहीं हो पा रही थी इतना रेयर ग्रुप का रक्त नहीं मिल पा रहा था
रक्त आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय के पास फोन आया और वह रक्त की व्यवस्था में लग गये बहुत ही रेयर ग्रुप एबी नेगेटिव के रक्तवीर श्याम सुंदर शर्मा( बंटी भईया ) को फोन किया योगिनी एकादशी का व्रत होने के बाबजूद भी बंटी भईया इस ईश्वरीय कार्य के लिए सहज तैयार हो गये और साथ ही चल दिये ब्लड बैंक पहुंच कर बंटी भईया ने रक्तदान किया और कहा कि एडीएचआर के माध्यम से हमें भी ईश्वरीय कार्य करने का मौका मिलता है और आज योगिनी एकादशी के दिन ऐसा ईश्वरीय कार्य होना ही हम ईश्वर की कृपा मानते हैं और भविष्य में भी समय-समय पर इस रक्तदान जैसे ईश्वरीय कार्य को करते रहेंगे वहां मौजूद परिजनों ने बंटी भईया का बहुत बहुत आभार प्रगट किया
व्ववस्था मे लगे जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया ने कहा कि एडीएचआर रक्त की आपूर्ति के लिए पूर्ण प्रयास कर मरीजों को राहत प्रदान करना अपना धर्म मानती हैं और प्रयास करती है कि रक्त की कमी से किसी की भी जान ना जाये।

error: Content is protected !!