श्रीकृष्ण के माखन चोरी लीला का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए भक्त

सादाबाद। नगर की सुनीता एन्क्लेव कॉलोनी में चल रही श्रीमदभागवत कथा में रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कथा का वाचन करते हुए कथा व्यास साध्वी उमाकिशोरी जी ने माखन चोरी लीला के प्रसंग का वर्णन किया। प्रसंग को सुन श्रद्धालु भाव.विभोर हो गए। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का आयोजन हुआ। ये झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कथा व्यास ने कथा सुनाते हुए कहा कि श्री कृष्ण गोपियों के घर जाकर माखन चोरी कर खा जाते थे। बचा हुआ माखन अपने दोस्तों में बांट देते थे। श्री कृष्ण जी की लीलाओं से दुखी होकर गोपियों ने इकट्ठा होकर माता यशोदा से शिकायत करने का फैसला किया। सखियों ने माता यशोदा से कहा कि कन्हैया उनके घर में घुसकर माखन की मटकी तोड़कर बीच का सारा माखन खा जाता है। खाली मटकियों को तोड़ देता है। जब माता ने कृष्ण से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सभी सखियों झूठ बोल रही है। मैं तो घर पर ही हूं। एक गोपी ने कृष्ण को अपने पास बुलाकर माखन खाने का बुलावा दिया। श्री कृष्ण जब माखन खाने जाने लगे तो गोपी ने कन्हैया को अपने घर में बंद कर दिया। श्री कृष्ण गोपी को कहने लगे कि गोपी मेरी माता को मत यहां बुलानाए तुम जो कहोगी वह मैं करूंगा। मौके पर काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!