भाजपा नगर कमेटी की विकसित भारत का अमृत काल ११ साल बेमिसाल को लेकर जिला कार्यालय पर हुई बैठक
हाथरस। रविवार को नगर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक विकसित भारत का अमृत काल ११ साल बेमिसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सैना संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 साल देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किए जाएंगे। यह कार्यकाल आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण की नींव साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सीधे आम लोगों के जीवन से जुड़ी हैं।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय व दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।
मंचासीन अतिथियों में इनके अलावा भीकम सिंह चौहान ,भोला सिंह रावत , सुनीता सिंह श्रीमती अखिलेश गुप्ता , रजत अग्रवाल थे। कार्यक्रम को इनके अलावा सुचेता जॉन ,रितु गौतम , अमित भौतिका आदि ने संबोधन किया और सभी ने केंद्र सरकार की ११ साल की उपलब्धियों को अपने-अपने स्तर से कार्यकर्ताओं के बीच रखा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामकुमार महेश्वरी, विष्णु बघेल, गोपाल सिंह चौहान ,रमेश राजपूत , सुरेश चौधरी , अशोक गोला , मनीष अग्रवाल पीपा , जितेंद्र प्रधान , मनोज शर्मा , मोहित उपाध्याय , गौरव कांत शर्मा , प्रदीप सिंह , श्याम मिश्रा , डॉ राजकुमार गुप्ता , पिंटू खटीक , अंकित गौड , सुनीत आर्य , नरेंद्र ग्रोवर , प्रमोद गोस्वामी , राजकुमार जैन , आशीष गुप्ता , अशोक कुमार , विजय वर्मा , दीपक माहौर , देवेश गौतम , जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान , शुभम कुलश्रेष्ठ , अमित पौरुष , महावीर प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।