हाथरस। गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी. इस विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 315 हो गई सभी मृत आत्माओं की सद्गति के लिए विश्व हिंदू परिषद हाथरस द्वारा शहीद स्मृति स्थल आगरा रोड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभी 315 मृतात्माओं को 315दीप जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर सद्गति की प्रार्थना है। इस अवसर पर मुकेश सूर्यवंशी कैलाश कुलवाल ,गोपाल कृष्ण शर्मा दीप्ति वार्ष्णेय प्रवीन खंडेलवाल मनीष कौशल एडवोकेट महेश वर्मा मनोज वार्ष्णेय अजय शर्मा किशन भारती सचिन वार्ष्णेय कल्पना वार्ष्णेय गौरव प्रजापति प्रियांशी वार्ष्णेय दाऊ दयाल वर्मा अनमोल अग्निहोत्री तरुण शर्मा नैतिक शर्मा महेश कुशवाहा भारत वर्मा टीटू राधे राधे नवीन कन्हैया कृष्णा पंकज अरोड़ा सागरकपूर मोनू विवेक सूरज सोमेंद्र निशांत जतिन हर्षित जय दीपक रफी दृश्य उपाध्याय राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।