हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से माँ कैला ब्लड बैंक,माहौर गेस्ट हाउस में लगने जा रहे रक्तदान महोत्सव की तैयारियां बड़े ही जोरों शोरों से की गई है
एडीएचआर पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान महोत्सव के लिए रक्तदानियों बहुत उत्साह है साल का सबसे बड़ा आयोजन बनता है
एडीएचआर पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दो माह से एडीएचआर की पूरी टीम ने जनपद के रक्तदानियों मे जागरूकता का भाव उमडा है रक्तदानियों से व्यक्तिगत संपर्क कर रक्तदान महादान जीवनदान की जागरूकता के लिए महा अभियान चलाया था और सभी से आव्हान किया था कि 14 जून को आकर रक्तदान अवश्य करें जिससे कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ दूसरे के जीवन को बचाने का भी कार्य करें और यह अभियान जागरूकता के माध्यम से लोगों में शहर में चर्चा का विषय बना और शहर में रक्तदान के लिए नई अलख जगाने का कार्य किया जो अब 14 जून को रक्तदानियों के महाकुंभ के रूप में सामने आएगा पूरी एडीएचआर की टीम उन रक्तदानियों का भव्य तरीके स्वागत व सम्मान करने के लिए लालायित है
एक बार एडीएचआर पुनः शहर वासियों से इस रक्तदान महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करती है
साथ ही साथ इस रक्तदान महोत्सव में जिले के जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, वह सभी गणमान्य नागरिक को शिविर को भव्य बनाने के लिए आमंत्रित किया गया
शिविर की व्यवस्था में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत दोवराबाल, राजेश वार्ष्णेय, मदनलाल वार्ष्णेय, रवि गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,प्रशांत अग्रवाल, अमित गर्ग,अमन बंसल, भानु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दिलीप कुमार, अजय गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय,आयुष अग्रवाल, भानूप्रकाश वार्ष्णेय, मनोज वर्मा, जितेंद्र तरहेटिया,चेतन अग्रवाल दिलीप वार्ष्णेय पेंट, वाल प्रकाश वार्ष्णेय,आदि लगे हुए हैं।