सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव डंडेसरी में अगसोली बाजीदपुर रोड पर महाराजा पृथ्वीराज चौहान के सामंत एवं बहुत निकटस्थ रहे वीर शिरोमणि धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षत्रिय बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय जागृति मंच द्वारा किया गया । प्रतिमा हेतु भूमि समर्पण सुभाष पुंडीर एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। भूमि पूजन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान , भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह पुंडीर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमंत किशोर सिंह, सत्येंद्र सिंह पुंडीर कुठीला, केपी सिंह सोलंकी ,अनिल पुंडीर कासगंज, बृजेश चौहान , जयपाल सिंह चौहान, नरसिंह पाल सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
आयोजन को भव्य बनाने में योगदान अभय राज सिंह, नीरज पुंडीर, अमित पुंडीर, गोपाल पुंडीर ,ओमपाल पुंडीर, भूरा सुजाबलपुर, शिवानू चौहान, ललित पुंडीर, रामू आचार्य, यशवीर सिंह पुंडीर, शिशुपाल सिंह कटेला, संगम चौहान ,डॉ जयप्रकाश पुंडीर, आदि क्षत्रिय बंधुओं का रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन पुंडीर ने किया।