तेज धूप और गर्म हवाओं ने झुलसाया

हाथरस। तेज धूप और गर्म हवाएं एक बार फिर जनजीवन को झुलसाने लगी हैं। सोमवार को पूरे दिन लोग गर्मी की मार से बेहाल रहे। लोग घरों से निकलने से बचते रहे। पूरी दोपहर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप के तेवर तल्ख होते गए। दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगीं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धूप और गर्म हवाएं बदन को झुलसाती महसूस होने लगीं। छायादार जगहों पर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। लोग एसी और कूलर के आगे से हटने की हिम्मत नहीं कर पाए। दोपहर करीब तीन बजे शहर के बाजारों में इस कदर सन्नाटा था कि दुकानदारों ने लू से बचने के लिए दुकान का शटर गिरा लिया या फिर तिरपाल से दुकान के फ्रंट को ढंक लिया। जो लोग मजबूरी में घर से बाहर निकले, वह सिर से पांव तक शरीर को ढंके हुए थे। शरीर से पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अब लोग गर्मी से राहत के लिए बारिश होने की दुआ कर रहे हैं।

error: Content is protected !!