स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल भारत के संग देश को मिली आर्थिक विकास को गति :डीपी भारती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल ‘सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण’ के 11 साल के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित

हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड हाथरस पर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल ‘सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण’ के 11 साल के उपलक्ष्य में अगामी अभियान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रभारी डी. पी. भारती रहे कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के छवि चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीपी भारती ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर, हमें इस दौरान हुए विकास और सुधारों का मूल्यांकन करना चाहिए, मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए, स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश भर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ,डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन शिक्षा, और सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने के प्रयास किए जा रहे है स्वास्थ्य सेवा को बेहतर और गरीबों को आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए शुरू की गई है उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश द्वारा भेजे गए सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने और आम जनता तक मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत का अमृत काल ‘सेवा, सुशासन, व गरीब कल्याण’ के 11 साल “अभियान शुरू किया है यह अभियान 9 जून से 21 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है, इस अभियान के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विकसित भारत संकल्प सभा जो 13 जून से 15 जून तक मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें विकसित भारत की संकल्पना और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी, 21 जून को योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लोगों को योग के महत्व और लाभों के बारे में बताया जाएगा, 10 -11 जून को जिला केंद्रों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रोफेशनल मीट आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा होगी, 15 जून से 17 जून तक चौपाल आयुष्मान भारत योजना को पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण और कार्ड वितरण किया जाएगा, 25 जून को जिला स्तर पर सेमिनार और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग करने की अपील।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय , रामेश्वर उपाध्याय, डोली माहौर, महेन्द्र सिंह आचार्य,हरी शंकर राणा, रूपेश उपाध्याय,प्रमोद सेंगर , रामवीर सिंह भैया जी, हरीश सेंगर, भोला सिंह रावत,प्रीति चौधरी,सुनील गौतम, अविनाश तिवारी,भूपेंद्र कौशिक,तपन जौहर,सूरज शाह, अंशुल शर्मा, अंकुश गौड़, मूलचंद वार्ष्णेय, स्मृति पाठक, प्रदीप शर्मा, आकाश सिंह, योगेश कुमार, मुकुल गुप्ता, सचिन दीक्षित,सुनील सिंह, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र राजपूत,सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान, मोहित बघेल, रामवीर माहौर, कुशल पाल सिंह पौरुष,रजत अग्रवाल, रजत चौधरी, हरि कुमार,महेश वर्मा चरण सिंह सागर, प्रवीण कुमार, अनंत सोलंकी,विवेक शर्मा,अनिल सिंह, गिरीश सेंगर, अशोक कुमार, दिलीप मित्तल, देवेंद्र चौहान, जितेंद्र प्रधान, राजेंद्र सिंह धाकरे, अंकुर गौड़ पंकज पालावत, राजकुमार गुप्ता,विशाल पाथरे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!