हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश/जिलाधिकारी हाथरस के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के निर्देशन में कुलदीप चौहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, हाथरस मय आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस के थाना सिकंदरा राऊ अन्तर्गत सिकंदरा राऊ प्रथम व द्वितीय , रति का नगला की देशी एवं कम्पोजिट मदिरा दुकानों की चेकिंग की गई तथा सभी मदिरा दुकानों पर पॉश मशीन का महीने के स्टॉक का अपडेशन सुनिश्चित किया गया। इसके साथ क्षेत्र में सिकंदरा राऊ स्थित ढाबों की चेकिंग की गई। लोगों को अवैध मदिरा से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया गया।