सादाबाद विधायक सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उदघाटन

हाथरस। जनपद हाथरस के कस्बा सादाबाद में मुरसान रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जन औषधालय का फीता काटकर सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी कस्बा की सामाजिक महिला एव आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा, भाजपा नेता सुनील गौतम ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक ने अतिथियों का फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पर आने वाले मरीजों को अब सस्ते रेट में हर मर्ज की दवा उपलब्ध हो सकेगी। यह सादाबाद निवासियों के लिए अच्छी खबर है। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला है इससे कस्बा के निवासियों को हाथरस आगरा नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर कस्बा के सामाजिक व गणमान्य लोगों सहित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक ओमप्रकाश बघेल सुधीर राणा कुलदीप राणा सतीश प्रधान
आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!