हाथरस। जिला अधिकारी / लाइसेंस प्राधिकारी हाथरस के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के नेतृत्व में वर्ष 2025–26 हेतु चयनित आवटियों व Oasys के प्रतिनिधिओं के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में नवचयनित अनुज्ञापियों को आबकारी दुकानों के सम्यक् संचालन हेतु विभागीय नियमों- निर्देशों को बताते हुए उनके सही अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध मे अवगत कराया गया। अनुज्ञापियों को दुकान की चौहद्दी, विक्रेता के नाम, नियमानुसार साइन बोर्ड लगाने, PoS मशीन प्राप्त करने, दुकानों पर CCTV कैमरा लगाने, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा रखने, ब्रांड वार रेट लिस्ट लगाने, चरित्र प्रमाण पत्र समय से प्रस्तुत करने, नियमानुसार दुकानों के संचालन करने के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।