हाथरस । प्रभारी अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद हाथरस के भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांकः 17 मार्च 2025 अपरान्ह 04ः00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होना निर्धारित था, उक्त बैठक अपरिहार्य कारण से निरस्त कर दी गयी है।
अतः उक्त बैठक का आयोजन दिनांक 20 मार्च 2025 अपरान्ह 04ः00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में किया जायेगा। जनपद के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से अनुरोध है कि अपनी समस्याओं का पूर्ण विवरण सहित प्रार्थना पत्र दिनांक 19 मार्च 2025 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कलेक्ट्रेट, हाथरस में जमा कराने के साथ ही बैठक में समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।