हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रंगोत्सव हर्षउल्लास के साथ मनाया। हवन यज्ञ कर लोगों से होली के पर्व पर सामाजिक समरसता के साथ आपसी प्रेम भाव बढ़ाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर समाज के उन्नयन के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया। डोल नगाड़ो की धुन पर थिरकते हुये जमकर गुलाल की होली खेली गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रंगोत्सव का आयोजन आगरा मार्ग स्थित कलिंजी कुंज गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। इसके उपरांत सभी ने गुलाल की होली खेली। इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि ने कहा कि होली सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ ही सामाजिक ताने बाने को मजबूत बनाने का त्योहार है। होली पर सभी को बुराइयों से दूर करने व रहने का संकल्प लेना चाहिए। संघ समाज में एकजुटता लाने का माध्यम है। उन्होंने सभी को होली भी बधाइयां दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी होली गीतों का गान भी किया। सभी लोगों डोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके और गुलाल उड़ाकर जमकर होली खेली।
इस अवसर पर नगर प्रचारक शिवम ,जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ , नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह, सह नगर संघचालक धर्मेद्र सिंह , जिला बौद्विक प्रमुख पवन शर्मा , नगर कार्यवाह भानु , सह नगर कार्यवाह टिंकू राना , सक्षम पाठक , शुभम एलानी , जोगेंद्र सिंह, रामहरी चाहर , हजारीलाल , अमित गौतम, दीपक पवार , सुनीत आर्य ,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी , हरीश सेंगर ,वासुदेव माहौर, शारद तिवारी ,सागर शर्मा,नरेश ठाकुर, वैध मोहन ब्रजेश , आनंद गोयल, राजेश गुड्डू, अनुराग अग्निहोत्री ,राज प्रधान ,राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी , रूपेश उपध्याय आदि मौजूद रहे।