श्री गणेश सेवा मित्र मंडल ने किया श्री गणगौर महाराज जी मेला अध्यक्ष का स्वागत

हाथरस। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल द्वारा श्री गणगौर महाराज जी मेले के अध्यक्ष भरत वर्मा एवं उनकी संपूर्ण टीम का स्वागत एव सम्मान किया गया।श्री गणेश सेवा मित्र मंडल द्वारा मेले को भव्य आयोजन में पूर्ण सहयोग का वादा भी किया।
इस अवसर पर गणगौर महाराज जी मेले के अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि इस वर्ष भव्य एव आकर्षक मेला निकाला जायेगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि सभी मेले में पधारें जिससे इस पावन अवसर को और भी शुभ व मंगलमय बनाया जा सके है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह मेला भक्तों के लिए सुख-समृद्धि एवं आनंद प्रदान करें।
श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने मेला अध्यक्ष एव उनकी पूरी टीम का स्वागत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनीष कूलवाल, राहुल कूलबाल , श्रीं भगवान वर्मा, दिवाकर वर्मा, रबि वर्मा, सायम वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!