डीएम ने एसपी संग कांवडियों के रुट मार्ग का भ्रमण कर किया निरीक्षण ,शिविरों में तैनात कर्मचारियों को दिये दिशा निर्देश

हाथरस । जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ महाशिवरात्रि पर्व/कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के रुट मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया और शिविरों में तैनात कर्मचारियों से वार्ता कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवडियों के आने-जाने वाले रुट (मथुरा-हाथरस-सिकन्द्राराऊ मार्ग) पुलिस लाइन, मैण्डू फाटक तथा कैलोरा चौराह तक का भ्रमण किया तथा कांवडियो से संवाद कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने कांवड मार्ग पर कांवड यात्रियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान, मेडिकल किट आदि हेतु बनाये गये शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हाथरस, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!