हाथरस सत्संग भगदड़- संघ के स्वयसेवकों ने पीड़ितों की मदद कर पोंछे आंसू

हाथरस। सिकंदराराऊ के फुलरई गाँव मे नारायण साकार हरि के सत्संग में हुई भगदड़ की घटना में पीड़ितों की मदद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयसेवक दौड़ पढ़े। स्वयसेवकों ने पीड़ितों की मदद कर उनके आंसू पोछे वहीँ हिम्मत बधाकर इस ह्रदय विदारक घटना में पीड़ितों के साथ खड़े रहने का अहसास भी कराया। पीड़ितों की हरसंभव मदद की वहीं घायलों को स्ट्रेचर पर लेकर वार्डो में पहुँचाया । रातभर एवँ सुबह भी स्वयसेवक सेवाकार्य में जुटे रहे । हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद और सिकंदराराऊ नगर प्रचारक तुलसीदास जी देर रात ही स्वयसेवकों के साथ घटना स्थल पर पॅहुच गये थे।
सिकंदराराऊ के फुलरई गाँव मे सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की घटना में घायलों की मदद को सिकंदराराऊ एवँ हाथरस नगर में पीड़ितों की मदद को पीने का पानी , भोजन , दवाईयां , आदि जरूरत का समान उपलब्ध कराया। सिकंदराराऊ नगर के ट्रॉमा सेन्टर पर सत्संग भगदड़ में मृतक श्रद्धालु एवँ घायल श्रद्धालु पहुँचे तो संघ के स्वयंसेवकों को जानकारी हुई। तुरंत की स्वयसेवक ट्रॉमा सेंटर पॅहुच गये। जहां उन्होंने पीड़ितों की मदद करना शुरू कर दिया और उन्हें जरूरत की सामिग्री उपलब्ध कराई। वहीँ जब भगदड़ में मृतक एवँ घायलों को बागला अस्पताल लाया गया तो यहां भी संघ के स्वयसेवकों ने पीड़ितों की सेवा की बागडोर स्वयं सँभाल ली।जिला प्रचारक रवि ,नगर प्रचारक शिवम ,नगर कार्यवाह भानु ने स्वयंसेवकों के साथ यहां भी सेवा की कमान सँभाल ली। स्वयंसेवकों ने पीड़ितों को जूस , चाय ,पीने का पानी , भोजन,दवाइयां आदि उपलब्ध कराई और उन्हें हिम्मत एवँ धैर्य बधवाया।

error: Content is protected !!