हाथरस। सिकंद्राराऊ के फुलरई गांव में साकार विश्व हरि के सत्संग में हुई भगदड़ की हृदय विदारक घटना में निधन हुये श्रद्धालुओं की आत्माओं की शांति के लिये स्कूल प्रशासन एवँ छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखा ।
स्थानीय मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सत्संग भगदड़ में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन किया गया एवं शांति के साथ विद्यालय का मध्यावकाश गया। इस शोक सभा में विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य जिसमें प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, बृज लाल शर्मा, पुरुषोत्तम राठी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ जिसमें प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा, चिरंजीलाल, मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, लालू यादव, हरेंद्र, रोहित आदि सम्मिलित रहे।