हाथरस। तेजी से आ रही ब्रेजा गाड़ी ने मोपेड सवार दंपति को टक्कर मार दी जिसके बाद मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली निवासी थान सिंह लेने पुत्र पॉप सिंह अपनी पत्नी अंगूरी देवी के साथ मोपेड़ वाहन पर हाथरस की ओर आ रहा था तभी दीप इण्टर कॉलेज मैण्डू के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा गाड़ी ने वाहन में टक्कर मार दी। जिसके परिणामस्वरूप थान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व गंभीर अवस्था में राहगीरों द्वारा अंगूरी देवी को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना के बाद ब्रेजा गाड़ी में सवार लोग चालक सहित मौके से फरार हो गये। गाड़ी की तलाशी मे बीयर की बोतलें भी पाई गई हैं। जिससे प्रतीत होता है कि ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी को चला रहा होगा। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कोई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवारीजनों को घटना की सूचना भी दी गई।