भाजपा आईटी बिभाग के डर से बोखला गए हैं अखिलेश यादब – अमन जैन जिला संयोजक आईटी बिभाग हाथरस

हाथरस में 20 फरवरी को चुनाव की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता जिला आईटी बिभाग द्वारा आयोजित हुई जिसमें जिला आईटी बिभाग भाजपा संयोजक अमन जैन ने कहा कि जब से चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की है और कोरोना को देखते हुए रैली और रोड शो ओर रोक लगाई है तब से अखिलेश यादव बोखला गए हैं क्योंकि उनको पहले से पता चल गया है कि उनकी प्रदेश भर में 30 से ज्यादा सीट नही आ रही हैं उनको भाजपा के आईटी बिभाग से डर बैठ गया है और उनकी तरफ से बेतुका बयान और सोशल मीडिया पर बेतुका पोस्ट डाली जा रही हैं जिसके उनके इस डर का पता चल रहा है , आचार सहिंता लगते ही सभी के पोस्टर व बैनर उतारे जा रहे हैं जिसके फ़ोटो वो आज कल पोस्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास अपने कार्य दिखाने के लिए कुछ नही है।
आज कल हमारे द्वारा एक कैम्पेन चालई जा रही है फर्क साफ है उसको भी वो अपनी ही सरकार से तुलना कर रहे हैं उनकी बुआ मायाबती की सरकार में हाथी की मूर्ति बनाई गयीं थी उनको वह नही दिखा रहे क्योंकि दोनों की मिलीभगत है मायाबती इसलिए खामोश हैं क्योंकि उनको तो पहले से अपनी हार का पता है और अब अखिलेश को भी पता चल गया है प्रदेश की जनता को पता चल गया है कि राम भक्तों पर जब उनके पिता जी ने गोलियां चलाई थी और आज कल वह मंदिरों में जा रहे है वो भी सिर्फ हिंदुओं को दिखाबा करने के लिए , प्रदेश की जनता अब समझदार हो चुकी है उनकी बातों में नही आने वाली ,300 यूनिट फ्री बिजली देने का कोरा बायदा किया गया है उनकी सरकार थी तब क्यों नही दी बिजली तब तो दिन में 4 या 5 घण्टे भी बिजली ठीक से नही आती थी , इसलिए अब प्रदेश की जनता सिर्फ भाजपा को ही चुनेगी और भाजपा की 350 सीट से ज्यादा सीटें आएंगी और दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं , योगी सरकार द्वारा हाथरस को ओवरब्रिज दिया गया , हींग के उद्योग को एक नई ऊंचाई प्रदान की गयीं , मुफ्त राशन दिया गया , श्रामिको के खाते में 500 रुपए महीने , सभी बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन , और गरीबों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है ऐसा किसी सरकार में नही हुआ इसलिए अब दोबारा से योगी सरकार बनने जा रही है

error: Content is protected !!